PNB खाताधारकों को लगा बड़ा झटका, जुलाई में बंद होंगे करोड़ो सेविंग्स अकाउंट

Hindi Khabrein
4 Min Read

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया हैं, जिसमे उन्होंने बताया हैं कि जुलाई 2024 में करोड़ों खाताधारकों के सेविंग्स अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने वाले हैं। यहाँ तक कि इसके लिए ग्राहकों को किसी प्रकार का नोटिस अथवा सुचना भी जारी नहीं की जायेगी और आपका अकाउंट आगामी 1 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल PNB की तरफ से यह कदम ऐसे बैंक खातों के खिलाफ उठाया जा रहा हैं, जो पिछले 3 साल से निष्क्रिय हैं। साथ ही ऐसे खाते जिनमे 3 साल से 0 बैलेंस हैं, को भी PNB के द्वारा आगामी 1 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा। अगर आप अपने बैंक खाते को चालु रखना चाहते हैं, तो आपको इसमें फिर से लेन-देन करना होगा अथवा आप सीधे नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर भी अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PNB ने जारी की सार्वजनिक सुचना

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में सुचना भी जारी की गयी हैं, और ग्राहकों से अनुरोध किया हैं कि वह खातों के निष्क्रिय होने से पहले नजदीकी शाखा में जाकर उन्हें सक्रीय करवा लेवें।

“बैंक ने देखा हैं कि कई खातों में पिछले 3 वर्षो से ग्राहक द्वारा कोई परिचालन नहीं किया जा रहा हैं और इन खातों में कोई बैलेंस नहीं हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन खातों का कोई दुरूपयोग न हों, बैंक ने अंतर्निर्हित जोखिम को रोकने के लिए ऐसे खातों को बंद करने का निर्णय लिया हैं,” PNB ने अपनी सार्वजनिक सुचना में बताया।

कैसे बचाएं अपना बैंक खाता

ऐसे खाताधारक जो अब भी अपने बैंक खाते को सक्रीय रखना चाहते हैं, उन्हें PNB द्वारा 30 जून 2024 तक का समय दिया गया हैं। अपने खातों को सक्रीय रखने के लिए ऐसे खाताधारकों को अपनी नजदीकी शाखा में केवाईसी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।

यह भी पढ़ें: गूगल ने लांच किया Gemini 1.5 Pro, चुटकियों में करेगा घंटो का ऑफिस वर्क

“ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए, बैंक ने समयसीमा को 30 जून 2024 तक बढाने का फैसला किया हैं। ऐसे सभी खाताधारकों से पुनः अनुरोध हैं कि वे दिनांक 30.06.2024 को या उससे पहले अपने खातों को फिर से सक्रीय करा लें ताकि वे बैंक के साथ निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें। ये खाते 01.07.2024 को या उसके बाद बिना किसी अगली सुचना के बंद कर दिए जायेंगे, यदि दिनांक 30.06.2024 तक सम्बंधित शाखा में केवाईसी दस्तावेज जमा करके खाता सक्रिय नहीं करा लिया जाता,” पंजाब नेशनल बैंक ने बताया।

हालाँकि डीमेट खातों से जुड़े खाते, सक्रीय स्थायी अनुदेश वाले लॉकर, 25 वर्ष से कम आयु वाले ग्राहक के छात्र खाते, नाबालिगों के खाते, विशिष्ठ उद्देश्यों जैसे PMJJBY / PMSBY / SSY / APY, डीबीटी के लिए खोले गए खाते तथा नयायालय, आयकर विभाग या किसी अन्य वैधानिक प्राधिकरण के आदेश द्वारा फ्रीज़ किये गए खाते इस प्रक्रिया के अंतर्गत बंद नहीं किये जायेंगे।

कैसें करें PNB खातों की KYC

इसके लिए आपको अपने नजदीकी PNB शाखा पर जाना होगा। इस दौरान आपको पहचान प्रमाण पत्र (जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस), तथा अपने पते का प्रमाण पत्र (जैसे – मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स रसीद, आदि) की आवश्यकता होगी। यह दस्तावेज आपको PNB की नजदीकी शाखा पर जमा करवाने होंगे, जिसके बाद आपके खाते को सक्रीय कर दिया जाएगा।

Share this Article
Leave a comment