Kalki 2898 AD Box Office: पहले दिन हुई बम्पर 191 करोड़ की कमाई, तोड़ा शाहरुख की ‘जवान’ का रिकॉर्ड

Hindi Khabrein
5 Min Read

Kalki 2898 AD Box Office: नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट की गयी Sci-Fi डिस्टॉपियन फ्यूचर फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरूवार 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अपनी बम्पर कमाई की शुरुआत कर दी हैं, और शाहरुख खान की 700 करोड़ी फिल्म ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं।

Kalki 2898 AD Box Office Collection ने लगाई आग

यह एक हाई बजट फिल्म थी, जिसके वीएफएक्स और स्टोरीलाइन पर अच्छा काम किया गया था। इसका रिजल्ट हमें इसके बम्पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिला। कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन भारत में 95 करोड़ की ओपनिंग ली। इस फिल्म को भारत में तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, और मलयालम मिलाकर कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया गया था जिसका फायदा इसे मिला।

हालाँकि फिल्म के मेकर्स ने भले ही इस फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस के लिए रिलीज किया हो, लेकिन उनका अधिकतर फोकस तेलुगु ऑडियंस पर ही था। ऐसे में पहले दिन उनकी सबसे ज्यादा कमाई भी तेलुगु वर्जन से ही हुई। कल्कि 2898 एडी के तेलुगु वर्जन ने पहले दिन 64.5 करोड़ की कमाई की। वहीँ इसके बाद फिल्म के हिंदी वर्जन ने 24 करोड़ रुपए कमाए। तमिल में फिल्म ने 4 करोड़ और मलयालम में 2.2 करोड़ की कमाई की। इसकी सबसे कम कमाई कन्नड़ वर्जन से सिर्फ 30 लाख रुपए हुए।

Kalki 2898 AD Box Office ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड

अपनी 95 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही Kalki 2898 AD फिल्म इस साल की सबसे बड़े ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी हैं। इसके साथ ही इस फिल्म ने ‘जवान’ की 75 करोड़ ओपनिंग, ‘साहो’ की 89 करोड़ की ओपनिंग, और ‘सालार पार्ट-1’ की 90.7 कार्ड की ओपनिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं।

फिल्म का अब तक का बताया गया कलेक्शन तो सिर्फ भारत में हुआ था, लेकिन इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया हैं। ऐसे में Kalki 2898 AD Box Office Worldwide Collection कितना रहा, इसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया की वर्ल्डवाइड Kalki 2898 AD Box Office Collection 191.5 करोड़ का रहा। हालाँकि यह ग्रॉस कलेक्शन हैं, और नेट कलेक्शन इससे काफी कम होगा।

कल्कि 2898 एडी में दिखी महाभारत

इस फिल्म में हमें दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में नजर आये। जहाँ प्रभास प्रभास एक बाउंटी हंटर के रोल में नजर आये, जो दीपिका पादुकोण के करैक्टर सुमति को किसी भी हाल में पकड़ना चाहते थे। वहीँ अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा।

यह भी पढ़ें: Hina Khan को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर, इमोशनल मैसेज देकर फैंस से कहीं यह बात

इस फिल्म का पूरा फोकस वैसे तो अश्वथामा और भैरवा के बीच होने वाली लड़ाई पर ही थी, लेकिन बीच-बीच में हमें महाभारत युद्ध के भी कई सीन दिखाए गए। यहाँ हमें अमिताभ बच्चन का डीएज किया हुआ लुक नजर आया। वहीँ अर्जुन, कर्ण और भगवान् श्रीकृष्ण के किरदार भी नजर आये। यह सारे सीन इतने शानदार थे कि अब इस फिल्म को देखने वाले काफी सारे लोग नाग अश्विन से महाभारत की भी डिमांड कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी में हमें प्रभास यानी भैरवा के किरदार का भी महाभारत से रिलेशन पता चला। वहीँ कमल हासन का किरदार सुप्रीम यास्किन भी अब अर्जुन का धनुष गांडीव को धारण कर चुका हैं। हालाँकि इस फिल्म में हमें कमल हासन का किरदार ज्यादा समय स्क्रीन पर नहीं दिखा, और फिल्म अपना पूरा फोकस वर्ल्ड बिल्डिंग और स्टोरी को सेटअप करने में लगाती हैं, लेकिन वह अगली फिल्म में हमें प्रमुख विलन के तौर पर नजर आयेंगे ये अब तय हो चुका हैं।

Share this Article
Leave a comment