T20 World Cup: विराट कोहली की खराब फार्म के बारे में रोहित शर्मा ने की बात, फाइनल में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

Hindi Khabrein
4 Min Read
T20 World Cup: विराट कोहली की खराब फार्म के बारे में रोहित शर्मा ने की बात, फाइनल में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में इस टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम से होने वाला है। सेमीफाइनल में रोहित शर्मा एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस बार इस टूर्नामेंट के अंदर विराट कोहली का बल्ला एकदम खामोश नजर आया है। बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की परी उनकी सबसे बेहतरीन पारी रही है। बल्लेबाजी करने के दौरान इस टूर्नामेंट में विराट कोहली अभी तक सिर्फ दो बार दहाई का आंकड़ा क्रॉस कर पाए हैं। जबकि 5 बार वह सिंगल डिजिट का स्कोर करके ही आउट हो गए।

इस टूर्नामेंट के अंदर विराट कोहली दो बार बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। विराट कोहली की इस प्रकार से खराब फार्म रहना राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों के लिए ही चिंता का विषय है। फाइनल मैच होने से पहले ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली की इस फार्म के बारे में बात की है और उम्मीद जताई है कि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से एक बहुत बड़ी पारी निकलने वाली है।

कप्तान ने जताया विराट कोहली पर भरोसा

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, “वह हाई क्वालिटी के खिलाड़ी हैं और कभी ना कभी इस दौर से हर किसी को गुजरना होता है। प्रत्येक में इसमें उनकी अहमियत बहुत ज्यादा होती है। फॉर्म को लेकर कोई बड़ी बात नहीं है वह 15 साल से क्रिकेट खेल चुके हैं और फॉर्म में कभी भी किसी की जरूरत हो सकती है। ऐसे में फाइनल के लिए हो सकता है उन्होंने अपनी बड़ी पारी को बचाकर रखा हो।”

Rohit Sharma Crying

हेड कोच ने की विराट कोहली की तारीफ

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, “विराट कोहली हमेशा से ही टीम के लिए एक उदाहरण बनते हैं और पहली गेंद से वह शानदार बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, इनका माइंडसेट बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है और लगता है कि फाइनल में उनके बल्ले से बहुत बड़ी पारी निकलने वाली है।” सेमीफाइनल के मुकाबले में 68 रनों से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबला में प्रवेश कर लिया है। दोनों ही टीम में ऐसी हैं जिन्होंने इस T20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप जीतने का सपना

रोहित शर्मा भारतीय टीम के पिछले काफी समय से कप्तानी कर रहे हैं और पिछली बार भी वर्ल्ड कप में फाइनल में हर का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार फाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा अपना वर्ल्ड कप जीतने का सपना जरूर पूरा करना चाहेंगे। वही विराट कोहली भी रिटायरमेंट से पहले एक बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि भारत फाइनल में यह मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप अपने नाम जरूर करेगी।

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment