Suzlon Share Price: विंड टरबाइन बनाने वाले कंपनी सुजलोन एनर्जी के शेयर के दाम तेजी से बढ़ रहे है। आज इस शेयर के प्राइस में 5% की तेजी देखी गई है। शेयर का प्राइस इस समय 52 रूपये के लगभग चल रहा है। गुरुवार के बाद से ही इस शेयर के प्राइस में तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के दिन इस कंपनी ने एक बड़ी ब्लॉक डील साइन की है जिसकी वजह से 3.7 करोड़ सुजलॉन शेयर का लेनदेन हुआ। इस डील के बाद ही सुजलॉन के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिल रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को कंपनी के कुल शेयरों का 0.3% ब्लॉक डील में ट्रांजैक्शन हुआ है, जिसकी कुल वैल्यू 179 करोड रुपए थी। इस डील के बाद से ही लोगों में इस शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है और इस समय 5% का सर्किट लगा हुआ है। पिछले तीन से चार महीने में सुजलॉन का शेयर प्राइस लगातार ऊपर की तरफ जा रहा है।
Suzlon Share Price Target
सुजलॉन कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ने इसका अनुमानित टारगेट प्राइस ₹60 बताया है। सभी ट्रेड एक्सपर्ट इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। अब तक इस साल 33% से ऊपर यह स्टॉक प्रॉफिट दे चुका है और इसी तरीके से चला रहा तो साल के अंत तक यह अपने इन्वेस्टर को बहुत ही अच्छा प्रॉफिट देने में कामयाब होगा। पिछले 5 साल में सुजलॉन एनर्जी ने अपने इन्वेस्टर को लगातार अच्छा प्रॉफिट दिया है।
DA Arrear Date 2024
क्या डिविडेंड मिलेगा इस कंपनी से?
सभी इन्वेस्टर लगातार सुजलॉन के शेयर पर नजर बनाए हुए हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि इन्वेस्टर्स को क्या यह कंपनी आने वाले समय में डिविडेंड दे सकती है। इसका जवाब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने दिया है और बताया है कि कंपनी के पास एक कारोबारी योजना है जिसको वह साल 2025 में हासिल करेंगे। इसके बाद में डिविडेंड देना है या नहीं इसके ऊपर विचार किया जाएगा।
पिछले 3 महीने में क्या हाल रहा?
सुजलॉन के शेयर के 3 महीने का हाल देखें तो मई के महीने में कुल 15% की तेजी देखी गई। उससे पहले अप्रैल के महीने में इस स्टॉक में 3% की बढ़त देखने को मिली थी। हाल ही में जून के महीने में अब तक 6.5% की बढ़त देखने को मिल चुकी है। जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बढ़त इस साल देखी गई जो 20% थी ज्यादातर इन्वेस्टर्स का यही मानना है कि सुजलॉन एनर्जी इस साल बेहतरीन रिटर्न देने में कामयाब होगा।
2 Lakh Rupee Personal Loan PMMY
Sensex डाउन होने के बाद भी Suzlon में तेजी
सेंसेक्स की बात करें तो आज 76885 अंक पर ओपन हुआ। पिछले दिन की तुलना में लगभग 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद भी सुबह ओपनिंग समय में सुजलॉन एनर्जी में तेजी देखने को मिली, हालांकि यह जानकारी लिखे जाने तक सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ में 77267 पर ट्रेड कर रहा है।