Quant Mutual Fund: जानी-मानी म्युचुअल फंड कंपनी क्वांट के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। भारत के अंदर इस म्युचुअल फंड में 80 लाख से ज्यादा इन्वेस्टर ने कुल 93000 करोड रुपए इन्वेस्ट किए हुए हैं। यह म्युचुअल फंड बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा था और पिछले काफी समय से लोकप्रिय हो गया था। 2020 में इस म्युचुअल फंड में सिर्फ 258 करोड रुपए का ऐसेट मैनेजमेंट किया जा रहा था लेकिन 2024 तक बढ़कर यह है 90000 करोड रुपए को भी पार कर गया है। अब कंपनी की गतिविधियों में कई प्रकार की कंपनियां सेबी को दिखाई दी हैं जिसकी वजह से उसके ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं।
सेबी कर रही जांच
सेबी को शिकायत मिली थी कि क्वांट म्युचुअल फंड में गैर कानूनी ट्रेडिंग अनैतिक तरीके से की जा रही थी, जिसकी वजह से निवेशकों पर असर पड़ रहा है। फ्रंट रनिंग एक प्रकार की ऐसी ट्रेडिंग होती है जिसमें बाजार की इनफार्मेशन ग्राहक को मिलने से पहले ही इन कंपनियों को मिल जाती है। जिसके आधार पर यह कारोबार करने लगते हैं। इस वजह से इन कंपनियों को तगड़ा मुनाफा होता है।
Quant Mutual Fund ने क्या कहा
क्वांट ने अपने सभी इन्वेस्टर के नाम एक नोट लिखते हुए मैसेज दिया है कि क्वांट म्युचुअल फंड एक विनियमित इकाई है और हम सभी सेबी के साथ मिलकर उनका सहयोग करेंगे और पूरी तरीके से प्रतिबद्ध होकर समर्थन देंगे। हम सभी सेबी के नियमों का पालन करते हैं और उनकी जांच पड़ताल में हमारा योगदान देंगे।
Suzlon Share Price
निवेशकों का क्या होगा
क्वांट म्युचुअल फंड का इस प्रकार से फ्रंट रनिंग ट्रेडिंग का आरोप लगने की वजह से इन्वेस्टर को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि यहां पर आर्टिफिशियल तरीके से पैसे का मोमेंट करवाया जा रहा था। ऐसे में अब आपके ऊपर सिक्योरिटी चार्ज ज्यादा बढ़ जाएगा। इस प्रकार का मामला सामना आने के बाद में इन्वेस्टर्स बेहद ही चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि उनको मिलने वाला रिटर्न आप बहुत कम हो सकता है। सामान्य तौर पर म्युचुअल फंड बाजार के अधीन काम करता है लेकिन इस प्रकार की स्थिति इन्वेस्टर में डर का माहौल बनाती है।
क्या करेगा सेबी
2022 में सेबी ने एक्सिस म्युचुअल फंड को भी फ्रंट रनिंग ट्रेडिंग के मामले में दोषी पाया था और इसको प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी ने इसको लेकर बहुत ही ज्यादा सख्त नियम बना रखे हैं। यही वजह है कि अगर क्वांट म्युचुअल फंड इस आरोप में दोषी पाया जाता है तो इस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जिससे इन्वेस्टर्स को काफी नुकसान होने वाला है।
अगर कंपनी बंद हो गई तो इन्वेस्टर्स का क्या होगा
अगर कमेंट म्युचुअल फंड बंद हो जाती है तो हाई कोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी दिशा निर्देश जारी करेगा, जिसके बाद में सेबी द्वारा एक बैंकिंग पार्टनर की तलाश की जाएगी। इसके बाद में सभी इन्वेस्टर का पैसा एक-एक करके लौटाया जाएगा। हालांकि अभी तक क्वांटम म्युचुअल फंड पर किसी भी प्रकार का प्रबंध लगता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में इन्वेस्टर्स को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।