Housefull 5 में अक्षय कुमार के साथ हुई बॉबी देओल, जॉन अब्राहम और अर्जुन रामपाल की एंट्री

Hindi Khabrein
5 Min Read

Housefull 5: अक्षय कुमार की हालिया फिल्में कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, लेकिन जल्दी ही उनकी हिट फ्रैंचाइज़ी हाउसफुल का एक नया पार्ट आने वाला हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की राइटिंग भी उन्हें के जिम्मे हैं, जबकि इस फिल्म को तरुण मंसुखनी डायरेक्ट कर रहे हैं। तरुण इससे पहले ‘कूची कूची होता हैं’, ‘ड्राइव’, और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वह इस फिल्म की राइटिंग में भी साजिद और फरहाद सामजी की मदद करेंगे। अब मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में कई सारे सितारों की वापसी होने वाली हैं।

Housefull 5 होगी इन सितारों की एंट्री

इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पहले ही कन्फर्म कर चुके हैं कि Housefull 5 में हमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और अभिषेक बच्चन की जोड़ी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अब कुछ सूत्रों के हवाले से पता चला हैं कि फिल्म में पिछले हर पार्ट से एक एक्टर को लाने की बात चल रही हैं। इनमे पहले पहले पार्ट से अर्जुन रामपाल, दूसरे पार्ट से जॉन अब्राहम, और चौथे पार्ट से बॉबी देओल नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही नर्गिस फाखरी, जैकलीन और लारा दत्ता का भी इस फिल्म में कमबैक हो सकता हैं।

“पहले, दूसरे, और चौथे पार्ट में नजर आने वाले अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम और बॉबी देओल से फिल्म के बारे में बात चल रही हैं। मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म में फ्रैंचाइज़ी के सभी हीरो और विलन का सामना हो। चंकी पांडे का इस फिल्म में डबल रोल होगा, और उनसे भी इस बारे में बात चल रही हैं। पिछले पार्ट्स में नजर आ चुकी लारा दत्ता, नर्गिस फाखरी, और जैकलिन फ़र्नांडिस भी इस फिल्म को ज्वाइन कर सकती हैं। इनमे से कुछ एक्टर्स का सिर्फ कैमियो होगा तो कुछ प्रमुख किरदारों में नजर आयेंगे,” एक सोर्स में मीडिया से बात करते हुए बताया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Welcome 3 पड़ी मुश्किल में, फिल्म छोड़ रहे कई स्टार्स

कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार अनिल कपूर भी Housefull 5 में इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनने वाले थे। इससे बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर से उनकी बात भी चल रही थी, लेकिन दोनों के बीच फीस को लेकर बात नहीं बन सकी। ऐसे में अनिल कपूर ने इस फिल्म में आने का प्लान बदल दिया हैं।

लग्जरी क्रूज पर सेट होगी Housefull 5

ऐसा कहा जा रहा हैं कि यह एक बहुत ही हाई बजट फिल्म होगी, क्योंकि इसकी अधिकतर शूटिंग एक लग्जरी क्रुज पर होने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगस्त के समय में लंदन में होगी। इसके बाद Housefull 5 का पूरा क्रू 45 दिन के लिए एक लग्जरी क्रुज पर जाएगा, जहाँ इसका शूटिंग चलेगी।

“यह क्रुज इंग्लैंड के न्यूकेसल से शुरू होगा और स्कॉटलैंड, आयरलैंड, फ्रांस से होता हुआ स्पेन पहुंचेगा। फिल्म के डायरेक्टर तरुण सबकुछ पहले ही प्लान करना चाहते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की डिले के लिए कोई मौका ना बचे क्योंकि इस दौरान एक बड़ी स्टारकास्ट इस क्रुज पर मौजूद होगी। डायरेक्टर चाहते हैं कि यह शूट अक्टूबर तक पूरा हो जाए,” एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में कहा।

Housefull 5 रिलीज डेट

यह फिल्म पहले इसी साल दिवाली पर आने वाली थी। हालाँकि शूटिंग में हुई देरी और स्टारकास्ट में बदलावों के चलते इस फिल्म को अनिश्चित समय के लिए आगे खिसका दिया गया हैं। फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी तारिख या डेडलाइन नहीं दी गयी हैं। हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म बकरीद 2025 को रिलीज होने वाली हैं। इससे मेकर्स को फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भी भरपूर समय मिल जाएगा।

Share this Article
Leave a comment