Kalki 2898 AD Review: इस सदी की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी कल्कि, लोगों ने बताया मास्टरपीस

Hindi Khabrein
4 Min Read

Kalki 2898 AD Review: साल 2023 में प्रभास की फिल्म सालार रिलीज हुई थी, जिसमें इनका एक्शन अवतार देखने को मिला था। इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार कल्कि 2898 एडी फिल्म का था। यह एक डायस्टोपियन, साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास के साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और साउथ फिल्मों की सुपरस्टार कमल हसन नजर आ रहे हैं। आज 27 जून 2024 को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने वाले दर्शक इस फिल्म को लेकर कई प्रकार के रिव्यू दे रहे हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने जाना चाह रहे हैं तो पहले इसके रिव्यू एक बार पढ़ ले।

Kalki 2898 AD Review

फिल्म देखने वाले दर्शकों ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के कल्कि अवतार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। हालांकि फिल्म की शुरुआत में ही इस फिल्म की कहानी को काल्पनिक बताया गया है। फिल्म देख रहे दर्शकों को फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन प्रभास दीपिका पादुकोण और कमल हसन की एक्टिंग सभी को अपना दीवाना बना रही है।

फिल्म के प्रीमियर पर ही दर्शकों ने Kalki 2898 AD का रिव्यू शानदार बताया है। पहले हाफ देखने के बाद एक दर्शक ने रिव्यू लिखा है कि पहले हाफ बहुत ही जबरदस्त है, जिसमें एक-एक सीन को बढ़िया तरीके से सेटअप किया गया है, और भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसी जबरदस्त कहानी और फिल्म आपको नहीं देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने छोड़ी अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी, सोशल मीडिया पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट

एक अन्य यूज़र ने फिल्म की शुरुआती 30 मिनट देखने के बाद भी अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर कर दिया। उन्होंने लिखा है कि प्रवास और नाग अश्विन की इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। शुरुआती 30 मिनट देखने के बाद ही इस बात का एहसास हो जाता है फिल्म एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

एक अन्य यूज़र ने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद में ट्विटर एक्स के ऊपर पोस्ट किया है और जानकारी दी है कि शुरुआती 30 मिनट देखने के बाद ही यह पता चल जाता है की फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।

Kalki 2898 AD Budget

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का बजट 600 करोड रुपए से भी ज्यादा का बताया जा रहा है। फिल्म को बनने में 1 साल से अधिक का समय लग गया है। पिछले कई समय से इस फिल्म की चर्चा लगातार दर्शकों के बीच रही है। ट्रेलर आने के बाद से ही दर्शकों मे इस फिल्म को देखने के लिए उतावली हो रहे थे।

फिल्म रिलीज होने के बाद सभी लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। Kalki 2898 AD में दिखाया गया एक-एक फाइट सीन जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन की फाइट सीन की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी इसमें बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है।

अगर आप प्रभास के बहुत बड़े फैन हैं साथ ही साइंस फिक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं जिसमें VFX का बहुत ही बेहतरीन उपयोग किया गया है तो आप Kalki 2898 AD फिल्म देख सकते हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास किए हैं सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है, साथ ही साल 2024 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
Publish kar dena

Share this Article
Leave a comment