RPSC Assistant Director Vacancy 2024 की अधिसूचना हुई जारी, 19 जून से शुरू आवेदन

Hindi Khabrein
4 Min Read

RPSC Assistant Director Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे ऐसे एस्पिरेंट्स जो विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। दरअसल राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा RPSC Assistant Director Vacancy का नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।

सहायक निदेशक के पदों को भरने के लिए निकाली गयी इस भारती का नॉटिफिक्षण शुक्रवार, 14 जून को राजस्थान लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इस भारती के लिए 19 जून 2024 से फॉर्म लगने शुरू हो जायेंगे और फॉर्म लगाने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2024 रखी गयी हैं। RPSC Assistant Director Vacancy से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

RPSC Assistant Director Vacancy 2024 Highlights

Recruitment Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of Post Assistant Director (AD)
Apply Mode Online
RPSC AD Salary Rs.1,44,300- 2,19,100/- (Pay Level-14)
Category Rajasthan Govt Jobs
No. Of Post 09
AD Last Date 18 July 2024

RPSC Assistant Director Vacancy 2024 Notification

राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा 14 जून 2024 को एक नॉटिफिकेशन जारी किया गया था। यह नॉटिफिकेशन सहायक निदेशक के 9 खाली पदों पर भारती के लिए था। इसके लिए आरपीएससी ने सभी आवेदनकर्ताओं से 19 जून से 18 जुलाई के बीच आवेदन मांगे हैं। इन 9 पदों में 5 पद GEN (UR) के, 1 पद GEN (WE), 1 पद SC, 1 पद ST, तथा 1 पद OBC केटेगरी का हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आप राजस्थान लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,44,300 रुपए से लेकर 2,19,100 रुपए का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 14 के आधार पर प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक

RPSC Assistant Director Vacancy 2024 Important Dates

इस भर्ती के लिए RPSC द्वारा अधिसूचना 14 जून को जारी की गयी थी। इस सुचना के तहत बताया गया था कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून से ऑनलाइन शुरू होगी। साथ ही फॉर्म लगाने की अंतिम तारीख भी 18 जुलाई रखी गयी थी। यानी आपके पास इस भर्ती का फॉर्म लगाने के लिए 30 दिन का समय हैं। हालाँकि इसकी परीक्षा तारीख और इंटरव्यू तारीख के बारे में नॉटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं।

Event Dates
RPSC AD Notification 2024 14 June 2024
RPSC Assistant Director Form Start 19 June 2024
RPSC Assi. Director Last Date 2024 18 July 2024
RPSC Assi. Director Exam Date 2024 Coming Soon
RPSC Assi. Director Interview Date 2024 Coming Soon

RPSC Assistant Director Vacancy 2024 Educational Qualifications

  • प्राकृतिक या कृषि विज्ञान में प्रथम श्रेणी मास्टर डीग्री।
    अथवा
  • इंजीनियरिंग अथवा प्रौद्योगिकी में प्रथम श्रेणी मास्टर डीग्री।
    अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में प्रथम श्रेणी में M.Sc/M.Tech
    इसके साथ
  • अनुसंधान एवं विकास, औद्योगिक, शैक्षणिक संस्थान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संगठन में 2 वर्ष तक का विशेष कार्य अनुभव।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

RPSC Assistant Director Vacancy 2024 Vacancy Selection Process

इस भर्ती की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में सम्पूर्ण होगी। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इसके पश्चात उनका इंटरव्यू होगा। इसके बाद उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया होगी। सभी चरण सफलतापूर्वक पास करने के पश्चात भी आपको यह पद प्रदान किया जाएगा।

Share this Article
Leave a comment