65 लाख पेंशनधारकों को मिला Arrear और Fix Medical Allowance का तोहफा

Hindi Khabrein
3 Min Read

भारत के पेंशनधारक अब तक E-PPO में Fix Medical Allowance और Arrear का कॉलम न मिलने से परेशान रहते थे। इस जानकारी के उपलब्ध न होने से पेंशनधारकों को यह समझने में बेहद मुश्किल होती थी कि उन्हें कितना एरियर मिल रहा हैं या मिलने वाला हैं। इसके साथ ही उनको मिलने वाले फिक्स मेडिकल अलाउंस का स्टेटस चेक कर पाना भी मुमकिन नहीं था। अब केंद्र सरकार ने इस समस्या को संज्ञान में लेकर पेंशनधारको को इससे निजात दिलाई हैं।

पेंशनधारकों को एरियर और Fix Medical Allowance कीअसुविधा से छुटकारा

हाल ही में फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट के अंतर्गत CPAO के द्वारा भारत के 65 लाख पेंशनधारकों के लिए यह शानदार अपडेट जारी किया गया हैं। इसके तहत पेंशन ले रहे खाताधारकों के E-PPO में FMA और Arrear का कॉलम भी शामिल किया जा रहा हैं।

इस अपडेट की वजह से पेंशन वाले लोग सिर्फ कुछ ही सेकंड में अपने Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस यानी FMA की एकदम सटीक जानकारी प्राप्त कर पायेंगे। CPAO ने इसके लिए उन सभी बैंको के प्रमुख को नोटिस जारी कर दिया हैं, जो पेंशन भुगतान करने का कार्य करती हैं। इस आदेश के तहत बैंकों को कहा गया हैं कि वह अपने सिस्टम को इस प्रकार से तैयार कर ले कि उसे इस्तमाल करने वाले खाताधारकों को इसमें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Retirement Age Hike: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने को लेकर मिली खुशखबरी, अब इस उम्र में होगा रिटायरमेंट…

CPAO के द्वारा यह भी खुलासा किया गया कि भविष्य में वह निकट भविष्य में वह Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस से जुड़े सभी केस डिजिटल रूप से भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए E-PPO में FMA और Arrear का अलग से कॉलम दिया जाएगा जिसमे रियल-टाइम जानकारी अपडेट होती रहेगी।

इस मामले के बारे में 6 मई 2024 को एक सर्कुलर जारी करते हुए CPAO द्वारा बताया गया था कि इस मामले पर बैठक की जा चुकी हैं। इस बैठक में Arrear और Fix Medical Allowance के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, और उनसे जुड़ी असुविधाओं के बारे में बात की गई। इसके बाद निर्णय लिया गया कि यह दोनों कॉलम E-PPO में शामिल किये जायेंगे। इससे पेंशन पा रहे लोगों को पता रहेगा कि उन्हें कितना एरियर अथवा Fix Medical Allowance मिल रहा हैं, या मिलने वाला हैं।

डिजिटल होंगे एरियर और FMA के सभी केस

CPAO ने पेंशन भुगतान करने वाली सभी बैंकों के प्रमुख से इस मामले में कनेक्ट किया हैं और उन्हें आदेश दिया हैं कि वह अगले कुछ हफ़्तों में अपने सिस्टम को अपग्रेड कर ले। इसके बाद एरियर और Fix Medical Allowance से जुड़े सभी मामलों की प्रक्रिया डिजिटल रूप से पूर्ण की जायेगी।

Share this Article
Leave a comment