Celebrity Couple जिनकी 2024 में हो सकती हैं शादी

Hindi Khabrein
4 Min Read

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले कुछ दिनों से एक Celebrity Couple के तौर पर काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। पिछले कई महीनो से दोनों की डेटिंग और शादी की खबरे काफी चर्चा में थी, और आखिरकार 23 जून को यह Celebrity Couple शादी के बंधन में बंध गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

यह शादी सोनाक्षी सिन्हा के घर पर ही हुई थी, जहाँ सिर्फ कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही मौजूद थे। वहीँ अपने बॉलीवुड के दोस्तों के लिए इस Celebrity Couple ने शाम के समय एक पार्टी रखवाई थी। इस पार्टी में सलमान खान और कई अन्य बॉलीवुड एक्टर्स मौजूद थे। हालाँकि यह पहला सेलेब्रिटी कपल नहीं हैं, जिन्होंने 2024 में शादी की हैं। ऐसे कई Celebrity Couple हमें इसी साल शादी करते हुए नजर आ सकते हैं। आइये जानते हैं उन सभी सेलेब्रिटी कपल के बारे में।

सबसे फेमस Celebrity Couple

Tamannah Bhatia and Vijay Verma

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इस समय बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलेब्रिटी कपल बने हुए हैं। दोनों ने पिछले साल कुछ एड शूट और फिल्म्स में एक साथ काम किया था, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। यह दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं और बॉलीवुड पार्टीज में भी एक कपल के तौर पर ही अपनी शिरकत करते हैं। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह मानना हैं कि बॉलीवुड के यह दोनों ही चमकते सितारे शायद इसी साल एक दूसरे से शादी कर सकते हैं।

सुजैन खान और अर्सलान गोनी

Arsalan Goni and Sussassene Khan

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान तलाक के बाद काफी समय तक सिंगल रही थी। हालाँकि अब कुछ ख़बरों के मुताबिक वह एक्टर अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। हालाँकि दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की गयी और वो इसे जितना हो सके उतना प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता हैं। इसके चलते ऐसी खबरे भी सामने आती हैं कि यह दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

Aditi Rao Hydari with Siddharth

अदिति राव हैदरी पिछले कुछ समय से संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में अपने रोल के लिए लोगों के बीच काफी सुर्खियाँ बटोर रही हैं। अपने एक्स हस्बैंड सत्यदीप मिश्रा से तलाक लेने के बाद अदिति राव हैदरी ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ सगाई कर ली थी। सिद्धार्थ भी एक एक्टर हैं, जो मुख्य रूप से तमिल तथा तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। दोनों की सगाई की जानकारी अदिति राव हैदरी ने अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी। अब लोगों का मानना हैं कि यह Celebrity Couple इस वर्ष के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

जैस्मिन भसीन और अली गोनी

Jasmine Bhasin and Aly Goniजैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी इस समय टीवी जगत का सबसे पॉपुलर Celebrity Couple हैं। अली गोनी और जैस्मिन भसीन की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के दौरान हुई थी। शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी जो शो के समाप्त होने के बाद भी बढती रही। दोनों अब पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने इसे पब्लिक भी कर दिया हैं। हालाँकि इतने लंबे रिलेशनशिप के बाद भी दोनों ने अभी तक शादी नहीं की हैं। ऐसे में उनके फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि वह दोनों भी 2024 में शादी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office Releases in October 2024: भूल भुलैया 3, देवारा सहित अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी यह 6 बड़ी फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

Share this Article
Leave a comment