Retirement Age Hike: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने को लेकर मिली खुशखबरी, अब इस उम्र में होगा रिटायरमेंट…

Hindi Khabrein
4 Min Read
Retirement Age Hike: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने को लेकर मिली खुशखबरी, अब इस उम्र में होगा रिटायरमेंट...

Retirement Age Hike: सरकारी नौकरी करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि 58 वर्ष की उम्र में रिटायर्ड कर दिया जाता है लेकिन हाई कोर्ट में दायर की गई एक याचिका में रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। इसके बाद में हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की है। आईए जानते हैं कि हाईकोर्ट ने इस मामले में क्या आदेश सुनाया है।

हाई कोर्ट ने याचिका की सुनवाई की

हाईकोर्ट ने इस सुनवाई को लेकर एक नोटिस जारी किया है और सेवानिवृत्ति की 58 वर्ष की उम्र को अवैध करार दिया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार को एक नोटिस भी जारी किया है और जवाब मांगा है की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 वर्ष क्यों रखी गई है।

हालांकि हरियाणा सरकार की तरफ से अभी तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है। लेकिन बहुत सारे सरकारी कर्मचारी 58 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद भी नौकरी करना चाहते हैं। कुछ नौकरी ऐसी होती है जिसमें 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद में रिटायर कर दिया जाता है। वहीं आर्मी जैसे प्रोफेशन में रिटायरमेंट की उम्र और भी जल्दी रखी जाती है।

Retirement Age Hike

सरकारी नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि उनकी रिटायरमेंट की उम्र 58 अथवा 60 वर्ष नहीं होनी चाहिए बल्कि 65 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। जिससे उन्हें ज्यादा समय तक नौकरी करने का मौका मिले और सरकारी नौकरी का लाभ ज्यादा समय तक प्राप्त किया जा सके।

PMKVY 4.0 Online Registration

दिव्यांग कर्मचारी के लिए सरकार का आदेश

हरियाणा और पंजाब में बहुत सारे दिव्यांग कर्मचारी को नौकरी का मौका नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद में इन दिव्यांग कर्मचारी को नौकरी पर वापस लौटने का मौका दिया जा सकता है। ऐसे में दिव्यांग कर्मचारी के अंदर भी खुशी की लहर है कि उन्हें उनकी खोई नौकरी वापस मिल जाएगी।

उच्च न्यायालय ने सुनाया निर्णय

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी परेशानियों को दूर करते हुए निर्णय सुना दिया है। इसकी वजह से जिन दिव्यांग कर्मचारी को अभी तक नौकरी नहीं मिल पा रही थी उनको नौकरी मिल जाएगी और उनका खोया हुआ सम्मान भी उनको वापस मिल जाएगा। नौकरी मिलने से दिव्यांग कर्मचारी को भी बहुत सारा फायदा होगा।

सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय

भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बन चुकी है। ऐसे में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर एक नया निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार एक ऐसा कानून लेकर आने वाली है जिसमें रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है। लेकिन इंटरनेट पर कई प्रकार की खबरें इस तरीके से देखने को मिल रही हैं।

Share this Article
Leave a comment