Atlee की अगली फिल्म में Salman Khan के साथ नजर आयेंगे यह सुपरस्टार, लोड हो रही है 1000 करोड़ी फिल्म

Hindi Khabrein
4 Min Read
Atlee की अगली फिल्म में Salman Khan के साथ नजर आयेंगे यह सुपरस्टार, लोड हो रही है 1000 करोड़ी फिल्म

Atlee Next Movie: साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्टर Atlee कुछ समय पहले ही शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म बना चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त साबित हुई थी। अब एटली अपनी अगली फिल्म के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ हाथ मिला सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में रजनीकांत भी दिखाई दे सकते हैं। यह मल्टी स्टार फिल्म बड़े बजट की रहने वाली है। ऐसे में दर्शकों को एक बार बॉलीवुड सितारे, साउथ फिल्मों के रंग में रंगे हुए नजर आ सकते हैं।

भारतीय दर्शकों को साउथ के निर्माता द्वारा बनाई जा रही है फिल्में अक्सर ही पसंद आ रही हैं। फिर चाहे उसमें बॉलीवुड सितारे ही क्यों ना दिखाई दे रहे हो। पिछली बार आई शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ ऐसा ही हुआ। शाहरुख खान ने अपने करियर को पटरी पर लाने के लिए एटली के साथ हाथ मिलाया। उसके बाद में उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस कदर सुपरहिट रही यह है तो हम जानते ही हैं। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 1140 करोड रुपए का कलेक्शन किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

सलमान खान के साथ एटली की फिल्म

बताया जा रहा है कि सलमान खान के साथ एटली अपनी आने वाली फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। यह अपडेट सुनकर सलमान खान के फैंस के साथ ही पूरे भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठे हैं। क्योंकि फिल्म में सलमान खान के साथ रजनीकांत भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन सन पिक्चर्स द्वारा किया जा सकता है। एटली अपनी इस फिल्म को लेकर पिछले 2 साल से लगातार सलमान खान से बात कर रहे हैं।

Celebrity Couple जिनकी 2024 में हो सकती हैं शादी

सलमान खान और रजनीकांत की जोड़ी मचाई की धमाल

एटली का मानना है कि सलमान खान और रजनीकांत की जोड़ी अगर एक साथ बड़े पर्दे पर आती है तो इसकी वजह से फिल्म सुपरहिट होने की गारंटी मिल जाती है। इस समय सलमान खान की बात करें तो वह अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के अंतिम पड़ाव में चल रहे हैं।

जैसे ही फिल्म सिकंदर की शूटिंग खत्म हो जाएगी एटली की इस फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। रजनीकांत की बात करें तो इस समय फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे हैं जिनको पूरी करने के बाद में एटली के साथ जुड़ेंगे। साउथ के सितारों और बॉलीवुड के सितारों का यह है इस प्रकार का कोलैबोरेशन सभी को बहुत पसंद आने वाला है।

कोरोनाकाल के बाद में बॉलीवुड की फिल्में बनाने का एप्रोच बदला

कोरोना काल से पहले बॉलीवुड की फिल्मों का हाल कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था। मेकर्स ने अच्छी-अच्छी फिल्में बनाई लेकिन बहुत सारे विवादों के चलते भारतीय दर्शकों ने फिल्मों को नकार दिया। जिसके बाद में साउथ फिल्मों का बोलबाला ज्यादा होने लगा।

ऐसे में बॉलीवुड के सितारों ने भी साउथ के निर्माताओं की तरफ रख किया और उनकी फिल्मों में काम करना शुरू किया। पिछले दो से तीन साल में ही हालात बदल चुके हैं और अब साउथ फिल्मों के निर्माता भी भारतीय बॉलीवुड सितारों के साथ काम करना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि सलमान खान और रजनीकांत स्टार यह फिल्म 2025 के अंत तक आपको देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी तक सलमान खान ने इसके बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताया है। ना ही रजनीकांत की तरफ से कोई अपडेट निकलकर सामने आया है। अगर दोनों को एक साथ बड़ी स्क्रीन पर देखना है तो निश्चित रूप से यह एक बहुत अलग एक्सपीरियंस होगा।

Share this Article
Leave a comment