Skin Care Tips: प्रदूषण और धूल मिट्टी में लगातार काम करने की वजह से हमारे चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए अपनी स्किन का रंग सुंदर करना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अलग-अलग प्रकार की क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्च करना होता है, जो कई बार बहुत महंगा होता है। आज हम आपको रंग गोरा करने वाले कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर पर ही ट्राई कर सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चलेगा कि घर पर आप कौन-कौन से तरीके को अपना कर अपनी स्किन केयर कर सकते हैं। स्किन केयर करने से आपकी स्किन का रंग सुंदर बनता है और आप दूसरों के मुकाबले अधिक खूबसूरत लगते हैं।
Skin Care Tips
ज्यादा धूप में काम करने से साथ ही प्रदूषण की वजह से धीरे-धीरे हमारी स्किन की रंगत कम होने लगती है। हमारी त्वचा की चमक कहीं ना कहीं गायब होने लगती है इसे वापस पाने के लिए हम कई प्रकार के प्रयास करते रहते हैं। आइये आपको बताते हैं कुछ महत्वपूर्ण घरेलू उपाय जो आपके लिए स्किन केयर का अच्छा काम करते हैं।
दही से चेहरे की मसाज
अगर आप अपने चेहरे को गोरा बनाना चाहते हैं तो दही में उपस्थित लैक्टिक एसिड आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको थोड़ा बहुत दही अपने हाथ में लेकर चेहरे की मसाज करनी है। मसाज शुरू करने से पहले आपको अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोकर साफ कर लेना है। जब आप कुछ दिनों तक लगातार दही से चेहरे की मसाज करेंगे तो आपको धीरे-धीरे अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।
Amla Juice Benefits in Morning
पपीते का घरेलू उपाय
पपीता खाने से हमारा पाचन तंत्र तो दुरुस्त होता ही है, लेकिन यह एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह कार्य करता है। आप पपीते का एक टुकड़ा लेकर इस चेहरे पर सही प्रकार से दो से तीन मिनट तक लगातार रगड़ते रहना है। इसके बाद में आपको साफ पानी से चेहरे को धो लेना है। ऐसा करने से आप अपनी त्वचा में निखार देख पाएंगे।
कच्चे केले का उपयोग
चेहरे की स्किन का रंग काला पड़ गया है तो इसमें निखार लाने के लिए आप कच्चे केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कच्चे केले को दूध में सही प्रकार से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लेना है और चेहरे को धोने के बाद 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखना है। ऐसा नियमित रूप से करते रहने से धीरे-धीरे आपके चेहरे पर निखार आने लगता है।
Piles Home Remedies in Hindi
टमाटर का उपयोग
टमाटर के अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। आप टमाटर के रस को चेहरे पर लगाकर कुछ समय तक रखें और इसे साफ पानी से धो लें नियमित रूप से ऐसा करते रहें, इससे आपके चेहरे का कालापन धीरे-धीरे दूर होने लगता है।
शहद का उपयोग
शहद एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है, आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ ही उसे पर उपस्थित बैक्टीरिया को खत्म करता है। शहद को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन का रंग सुंदर बनता है। चेहरे पर इसे 5 मिनट तक लगा कर रखना है और उसके बाद आपको गुनगुने पानी से इसे धो देना है।