OnePlus ने दी भारी छूट, सिर्फ ₹14,000 में 108 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

Hindi Khabrein
4 Min Read

OnePlus जल्दी ही 24 जून को भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने वाला हैं। यह OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन हैं, जिसमे 50 मेगापिक्सेल कैमरा और 120 Hz की OLED डिस्प्ले जैसे कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स होने वाले हैं। साथ इस स्मार्टफोन में 5,110 mAh की बैटरी भी होगी, जिसकी वजह से आप 2 दिन तक अपने फोन को बिना चार्ज किये इस्तमाल कर पायेंगे। इसके साथ इसमें 80W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी होगा, जो इसे थोड़ी ही देर में चार्ज कर देगा। यह स्मार्टफोन भारत में मात्र 19,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite पर भारी छूट

अब इस नये स्मार्टफोन की रिलीज के साथ ही हमें इसके पुराने वैरिएंट OnePlus Nord CE 3 Lite पर भारी मात्रा में छूट देखने को मिल रहे हैं। वनप्लस की तरफ से इस स्मार्टफोन के 2 वैरिएंट निकाले गए थे। इनमे 8 GB RAM + 128 GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपए रखी गयी थी, लेकिन अब इसे आप मात्र 17,000 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीँ इसका दूसरा वैरिएंट 8 GB RAM + 256 GB ROM वाला था जिसकी कीमत 22,000 रुपए रखी गयी थी, लेकिन आप अब इसे मात्र 18,000 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹24,999 में मिलेगा OnePlus Nord CE4, फीचर्स में iPhone भी पीछे

दरअसल यह ऑफर आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही आप इस पर कई तरह के बैंक ऑफर लागू करके इस कीमत को 14,000 रुपए तक भी ले जा सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपके पास HDFC अथवा HSBC बैंक का क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक हैं। इनके जरिये आप वर्तमान कीमत पर भी 10% से लेकर 15% की छूट ले पायेंगे।

OnePlus Nord CE 3 Lite की खासियत 108 MP का कैमरा

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा हैं। यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हैं, जिसमे 108 MP का कैमरा मौजूद हैं। इसमें एक बड़ी LED लाइट के साथ कुल तीन बैक कैमरा हैं। साथ ही में एक सेल्फी कैमरा भी मौजूद हैं।

OnePlus Nord CE 3 Lite के अन्य फीचर्स

Category Feature
General
In The Box Phone, charger, Data cable, sim ejector, user guide
Model Number CPH2467
Model Name Nord CE 3 Lite 5G
Color Pastel Lime
Browse Type Smartphones
SIM Type Dual Sim
Hybrid Sim Slot No
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Display Features
Display Size 17.07 cm (6.72 inch)
Resolution 2400×1080
OS & Processor Features
Operating System Android 13
Processor Brand Snapdragon
Processor Core Octa Core
Primary Clock Speed 2.2 GHz
Memory & Storage Features
Internal Storage 256 GB
RAM 8 GB
Memory Card Slot Type Dedicated Slot
Camera Features
Primary Camera 108MP Rear Camera
Dual Camera Lens Primary Camera
Connectivity Features
Network Type 5G
Supported Networks 5G
Battery & Power Features
Battery Capacity 5000 mAh
Warranty
Warranty Summary Domestic Warranty of 12 months on phone & 6 months on accessories
Warranty Service Type NA

OnePlus Nord CE 3 Lite के सबसे खास फीचर्स

इस स्मार्टफोन में हमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही स्नेपड्रैगन ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। इसमें 5,000 mAh की एक बड़ी बैटरी हैं, जो दो दिन तक आराम से चल जाती हैं। इसमें हमें 6.72 इंच की एक FHD डिस्प्ले देखने को मिलती हैं। यह एक 5G स्मार्टफोन हैं, जो पेस्टल लाइम जैसे बेहद ही यूनिक कलर में हमें देखने को मिलता हैं।

Share this Article
Leave a comment