HAL Recruitment 2024: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक

Hindi Khabrein
5 Min Read
HAL Recruitment 2024: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन कुछ समय पहले ही जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 51 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, इस भर्ती में डिप्लोमा, टेक्नीशियन, ऑपरेटर और असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूर्ण करें। नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

Post Details HAL Recruitment 2024

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 51 पद शामिल है, जिसमें सबसे ज्यादा डिप्लोमा टेक्नीशियन मैकेनिक कैटेगरी के 24 पद शामिल है। अन्य पदों की संख्या की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 है।

Post Name Total Post
Diploma Technician

(Mechanical)

24
Diploma Technician

(Electrical)

17
Diploma Technician

(Electrical Works)

01 
Diploma Technician

(Electronics &

Communication)

04
Diploma Technician

(Metallurgy)

01 
Operator (Fitter) 01 
Operator (Grinder) 02 
Assistant  01 
Total Post….51

 

HAL Recruitment 2024 की पात्रता

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो अलग-अलग पदों के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के डिप्लोमा और डिग्री की आवश्यकता होती है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 वर्ष है अधिकतम एज लिमिट सभी पदों के लिए 28 वर्ष दी गई है।

Post Name  Qualification  Age Limit 
Diploma Technician

(Mechanical)

Diploma in Mechanical Engineering

 

Maximum – 28 years

 

Diploma Technician

(Electrical) 

Diploma in Electrical  Engineering Maximum – 28 years

 

Diploma Technician

(Electrical Works)

Diploma in Electrical Engineering Maximum – 28 years
Diploma Technician

(Electronics &

Communication)

Diploma in Electronics & Communication Engineering Maximum – 28 years
Diploma Technician

(Metallurgy)

Diploma in Metallurgy Maximum – 28 years
Operator (Fitter) ITI with NAC/NCTVT (Fitter) Maximum – 28 years
Operator (Grinder) ITI with NAC / NCTVT (Grinder) Maximum – 28 years
Assistant  BA/ B.Sc./ B.Com

and

Certificate Required in Related Skills

Maximum – 28 years

 

Application Fees HAL Recruitment 2024

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं रखी है। बाकी सभी के लिए ₹200 की एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

HAL Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया

HAL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है, आपको इसे फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करना है और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ Careers का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको ENGAGEMENT OF PERSONNEL ON TENURE BASIS IN NON-EXECUTIVE CADRE-NOTIFICATION NO.O/HR/TNR/02/2024 DT. 12-06-2024 दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर देना है।
  • इस वैकेंसी की डिटेल आपको अगले पेज पर दिखाई देगी, जहां पर आपको CLICK HERE TO APPLY ONLINE पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एक नई वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डिटेल और पूछी गई अन्य जानकारी दर्ज करनी है और इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको लोगिन क्रेडेंशियल मिल जाएंगे जिसका उपयोग करके आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखाई दे जाएगा, इसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करके आपको सबमिट करना है।
  • इस प्रकार से आप HAL Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।

 

गेमिंग लवर्स के लिए लांच हुआ One Plus Nord 2T 5G, मिलेगा Dimensity 1300 प्रोसेसर और 50MP Camera

Share this Article
1 Comment