गेमिंग लवर्स के लिए लांच हुआ One Plus Nord 2T 5G, मिलेगा Dimensity 1300 प्रोसेसर और 50MP Camera

Hindi Khabrein
5 Min Read
गेमिंग लवर्स के लिए लांच हुआ One Plus Nord 2T 5G, मिलेगा Dimensity 1300 प्रोसेसर और 50MP Camera

One Plus Nord 2T 5G: जानी मानी फोन निर्माता कंपनी वनप्लस के स्मार्टफोन की डिमांड मार्केट में हमेशा ही बहुत ज्यादा रहती है। भारतीय ग्राहक इस कंपनी के स्मार्टफोन को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। वनप्लस के स्मार्टफोन में आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब इस कंपनी ने 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के फीचर के साथ में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा, साथ ही गेमिंग लवर के लिए बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिलता है।

One Plus Nord 2T 5G – Overview

General
Model Number CPH2401/N
Model Name Nord 2T 5G
Color Gray Shadow
Browse Type Smartphones
SIM Type Dual Sim
Hybrid Sim Slot Yes
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Display Features
Display Size 17.02 cm (6.7 inch)
Resolution 2400 x 1080 Pixels
OS & Processor Features
Operating System Android 13
Processor Brand NA
Processor Core Octa Core
Primary Clock Speed 2.4 GHz
Memory & Storage Features
Internal Storage 128 GB
RAM 8 GB
Memory Card Slot Type Dedicated Slot
Camera Features
Primary Camera 50MP Rear Camera
Secondary Camera 32MP Front Camera
Connectivity Features
Network Type 5G
Supported Networks 5G
Battery & Power Features
Battery Capacity 4500 mAh
Warranty
Warranty Summary 12 Month
Warranty Service Type NA

One Plus Nord 2T 5G Display

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले आपको इसमें देखने को मिल जाती है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, उपयोग करने के दौरान इस फोन की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, स्मूथ एक्सपीरियंस देती है। इसके डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन आपको मिल जाती है।

One Plus Nord 2T 5G Camera

इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Sony IMX766 Flagship Camera है जिसमे आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS फीचर्स भी मिल जाता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें Ultra-clear 32MP Front Camera दिया गया है। आपको एक 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा मिल जाता है, इसके साथ ही इसमें आपको 2 मेगापिक्सेल का एक सपोर्टेड कैमरा भी मिल जाता है। अगर आपके लिए कैमरा ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है तो यह फोन आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है।

One Plus Nord 2T 5G Processor

इस फोन की प्रोसेसिंग बहुत ही फ़ास्ट है, क्योकि इसमें MediaTek Dimensity 1300 Chipset दिया गया है। यह प्रोसेसर गेमिंग करने के दौरान बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस आपको देता है। आप BGMI जैसे गेम आराम से खेल सकते है ग्राफ़िक्स के लिए इस फोन में ARM Mali-G77 MC9 यूज़ किया गया है।

One Plus Nord 2T 5G Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो 4500 mAh की पॉवर आपको मिल जाती है। इस स्मार्टफोन के साथ आपको 80W SUPERVOOC चार्जर भी आपको मिल जाता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी एक फुल चार्ज होने में 45 मिनट से भी कम समय लेती है।

One Plus Nord 2T 5G RAM ROM

इस फ़ोन में आपको अलग अलग RAM वैरिएंट अलग अलग इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ में मिल जाते है। इसका प्राइमरी वैरिएंट 8 GB RAM+128 GB Storage के साथ आता है, वही टॉप वैरिएंट 12 GB RAM+256 GB Storage में मिल जाता है।

One Plus Nord 2T 5G Price

इस स्मार्टफोन के 2 वैरिएंट इस समय मार्केट में मिल जायेंगे, प्राइमरी वैरिएंट की कीमत ₹28,999 है वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत ₹33,999 दी गई है। आपको फ्लिपकार्ट पर यह फोन इससे कम प्राइस पर मिल जायेगा।

निष्कर्ष

यह स्मार्टफोन 30 हजार रूपये से कम बजट में बेहतरीन मॉडल है अगर आपका बजट 30 हजार रूपये से कम है तो इस फोन से आप अच्छी सेल्फी ले सकते है, साथ ही विडियो रिकॉर्डिंग भी 30एफपीएस की हो जाती है अगर आप कम बजट में एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है

Share this Article
2 Comments