Gautam Gambhir ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए रखी एक नयी टीम की शर्त, BCCI ने स्वीकारी

Hindi Khabrein
5 Min Read

Gautam Gambhir इस समय भारतीय टीम का नया कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। खबरों के अनुसार 18 जून 2024 को BCCI के द्वारा गंभीर का इंटरव्यू लिया जाएगा। यह इंटरव्यू मुंबई में बीसीसीआई के कार्यालय में होगा, जिसे बोर्ड के अधिकारी जय शाह के साथ मिलकर लेंगे। अब हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने नए तरीके से भारतीय टीम को बनाने की शर्त रखी हैं, जिसमे वर्तमान के कई खिलाड़ियों का पत्ता कटेगा और बीसीसीआई ने इस शर्त को मान भी लिया हैं।

बीसीसीआई ने 27 मई 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। सिलेक्शन प्रोसेस के बाद नया कोच जुलाई 2024 यानी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद भारतीय टीम से जुड़ जाएगा। वर्तमान में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच हैं, जिनका कार्यकाल नवम्बर 2021 से लेकर वर्ल्ड कप 2023 के अंत तक था। हालांकि वर्तमान में जारी टी-20 विश्वकप को देखते हुए उनके इस कार्यकाल को आगे बढ़ाया गया था।

Gautam Gambhir हेड कोच की रेस में सबसे आगे

ऐसा माना जा रहा हैं कि गौतम गंभीर वर्तमान में भारतीय टीम का हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स ने हाल ही में गौतम गंभीर के हेड कोच रहते तीसरी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इससे पहले दो साल तक Gautam Gambhir लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे और इस दौरान दोनों वर्ष लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी।

गंभीर के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी पहले हेड कोच की रेस में शामिल थे। हालाँकि बीसीसीआई इस समय हर हालत में Gautam Gambhir को ही भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में चाहती हैं।

Gautam Gambhir ने रखी शर्त

गंभीर ने हेड कोच बनने के लिए तय कर लिया हैं, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। Gautam Gambhir चाहते हैं कि उन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ीयों पर पूरा कंट्रोल चाहिए। साथ ही वह कोच बनते ही खुद टीम का सपोर्ट स्टाफ चुनेंगे।

यह भी पढ़ें: Munjya कौन होते हैं, जिनसे डरता हैं पूरा कोंकण समाज

इसके साथ ही Gautam Gambhir चाहते हैं कि अब वाइट बॉल क्रिकेट और रेड बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग भारतीय टीम हो। इसका मतलब हैं कि अब एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ी जहाँ टेस्ट खेलते नजर नहीं आयेंगे, तो वहीँ कुछ दिग्गज खिलाड़ी हमें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही देखने को मिलेंगे।

आज होगा Gautam Gambhir का इंटरव्यू

हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे जल्दी ही नए हेड कोच की घोषणा करने वाले हैं। “गौती (Gautam Gambhir) आज लगभग 12 बजे मुंबई पहुंचेंगे, जिसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। अब यह लगभग तय हो चुका हैं कि वहीँ भारतीय टीम के अगले कोच बनेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने उनके द्वारा रखी गयी सभी शर्तों को मान लिया हैं। भारतीय टीम के ने हेड कोच का खुलासा जल्द ही होगा। इंटरव्यू की मीटिंग शाम 2-4 बजे के बीच रखी गयी हैं,” बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा।

इससे कुछ समय पहले ही Gautam Gambhir ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके लिए भारतीय टीम का कोच बनने से बड़ी सम्मान की बात कोई नहीं हैं। “मैं जरुर भारतीय टीम को कोच करना चाहूँगा। भारत की अंतर्राष्ट्रीय टीम को कोच करने से बड़ी कोई सम्मान की बात नहीं हैं। आप 140 करोड़ भारतीय और दुनियाभर में भारतीय टीम के फैंस को रिप्रेजेंट करते हैं,” 42 वर्षीय गौतम गंभीर ने कहा।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Welcome 3 पड़ी मुश्किल में, फिल्म छोड़ रहे कई स्टार्स

Share this Article
1 Comment