ICC T20I Rankings: ट्रेविस हेड बने नंबर 1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव से छिना ताज

Hindi Khabrein
5 Min Read

ICC T20I Rankings: इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज तथा यूएसए में किया जा रहा हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा हैं, और कई दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने में बिलकुल भी कामयाब नहीं हो सके हैं। इसी बीच अब आईसीसी की तरफ से ICC T20I Rankings को जारी कर दिया गया हैं, जिनमे बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं। इसके साथ ही हमें टी20 का नया नंबर 1 बल्लेबाज भी देखने को मिला हैं।

ICC T20I Rankings: ट्रेविस हेड बने टी20 के बादशाह

इस नयी ICC T20I Rankings में ट्रेविस हेड नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं। इस समय ट्रेविस हेड के रेटिंग पॉइंट्स हैं, और वह नंबर 2 बल्लेबाज से सिर्फ 2 अंक आगे हैं। Travis Head ने टी20 वर्ल्ड कप में विस्फोटक बल्लेबाजी की हैं। वह इस समय टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

हेड ने इस टूर्नामेंट में 42.50 के औसत से 7 पारियों में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्द्धशतकीय पारियां खेली और उनकी सबसे बड़ी 76 रनों की पारी भारत के खिलाफ आई। हालाँकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके। सुपर 8 में अफगानिस्तान और भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार को झटका

Pos Team Player Rating
01 AUS Travis Head 844
02 India Suryakumar Yadav 842
03 England Phil Salt 816
04 Pakistan Babar Azam 755
05 Pakistan Mohammad Rizwan 746
06 England Jos Buttler 716
07 India Yashasvi Jaiswal 672
08 South Africa Aiden Markram 659
09 West Indies Brandon King 656
10 West Indies Johnson Charles 655

इस नई ICC T20I Rankings में सबसे बड़ा झटका भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगा हैं। दरअसल इस रैंकिंग के जारी होने से पहले सूर्यकुमार यादव ही टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज थे। अब नयी रैंकिंग में सूर्या दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। हालाँकि वह अब भी ट्रेविस हेड से रेटिंग पॉइंट्स के मामले में सिर्फ 2 अंक पीछे हैं। सूर्या इंजरी के चलते काफी समय क्रिकेट से दूर रहे थे, जिसके बाद वह सीधा टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 149 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बनेंगे Team India के कप्तान, Rohit-Kohli को बाहर करेंगे कोच गंभीर

दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल को इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी का एक भी मौका नहीं मिला हैं। ऐसे में वह अब भी नंबर 7 पर बरक़रार हैं। वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स भी अब 4 स्थानों की बढ़त के साथ नंबर 10 पर आ गए हैं। वहीँ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 281 रन बनाने वाले गुरबाज 5 स्थानों की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी की ICC T20I Rankings में भी बड़ा बदलाव

Pos Team Player Rating
01 ENG Adil Rashid 719
02 Afghanistan Rashid Khan 681
03 Sri Lanka Wanindu Hasaranga 674
04 Australia Josh Hazlewood 662
05 West Indies Akeal Hosein 659
06 Australia Adam Zampa 654
07 Afghanistan Fazalhaq Farooqi 648
08 India Axar Patel 647
09 South Africa Anrich Nortje 644
10 Sri Lanka Maheesh Theekshana 644

इस विश्वकप में गेंदबाजों ने जमकर विकेट लिए हैं। ऐसे में गेंदबाजों की रैंकिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद इस समय नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं, और वर्तमान में कोई भी उनके स्थान को चुनौती देता नजर नहीं आ रहा हैं। वहीँ इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में 14 विकेट ले चुके राशिद खान दुसरे स्थान हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को फायदा मिला हैं। अक्षर पटेल को इस रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ हैं, और अब वह 8वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही अक्षर पटेल टॉप-10 टी20 गेंदबाजों में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वहीँ कुलदीप यादव 20 स्थानों की जबरदस्त छलांग के साथ 11वें स्थान पर आ चुके हैं। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 15 विकेट निकाल चुके अर्शदीप सिंह अभी 17वें स्थान पर हैं। वहीँ 6 मैचों में 11 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह 44 स्थानों की छलांग के साथ अब 25वें स्थान पर हैं।

Share this Article
Leave a comment