Rohit Sharma Crying: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय T20 वर्ल्ड कप खेल रही है। सेमीफाइनल में हुए इंग्लैंड के साथ मुकाबले में इन्होंने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया के प्रवेश करने के बाद में रोहित शर्मा इमोशनल हो गए और ड्रेसिंग रूम में लौट के बाद खाली कुर्सी पर बैठकर इमोशनल होते हुए नजर आए। इस दौरान अपने चेहरे को छुपाने की कोशिश भी करते हुए दिखाई दिए। लेकिन विराट कोहली ने इनको वहां पर इमोशनल होते हुए पकड़ लिया, साथ में सूर्यकुमार यादव ने भी इनको सपोर्ट दिया।
Rohit Sharma का बल्ला गरज रहा है
कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। उसके बाद में इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और भारतीय टीम को 68 रन से जीत हासिल हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां पर शनिवार को भारत और दक्षिणी अफ्रीका का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में सभी मैच जीतने में कामयाब रही है।
इंजमाम ने भारत पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप
इंग्लैंड के साथ बराबर किया हिसाब
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया है। T20 वर्ल्ड कप जब पहली बार शुरू हुआ था तो पहले ही सीजन में भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप की विनर बनी थी। उसके बाद 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर छह चौके और दो छक्के लगाकर 57 रन की पारी खेली तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए।
ICC T20I Rankings
स्पिनर्स ने की शानदार गेंदबाजी
भारत के स्पिनर गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को आल आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किया तो वहीं कुलदीप यादव ने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 103 रन बनाकर आलआउट हो गई इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में मात्र 12 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किया।
इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ जोस बटलर, हैरी ब्रूक और जोफ्रा आर्चर ने 20 रन से ज्यादा की पारियां खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इस मैच में भारतीय स्पिनर गेंदबाज पावर प्ले में ही मैदान पर उतर गए थे।