Munjya फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। Maddock Supernatural Universe का हिस्सा होने की वजह से पहले ही लोग इस मूवी का काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, और मेकर्स ने इसके साथ ‘Stree 2’ का एक्सक्लूसिव टीजर जोड़कर इसकी हाइप को और भी बढ़ा दिया हैं। इस फिल्म Munjya नाम की एक बुरी आत्मा को दिखाया गया हैं, जो फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभय वर्मा के करैक्टर बिट्टू को पकड़ लेता हैं।
मुंज्या सिर्फ बिट्टू को नजर आता हैं, और चाहता हैं कि बिट्टू, मुंज्या की शादी करवाए। इसके लिए मुंज्या लड़की भी पसंद करता हैं, जो और कोई नहीं बल्कि बिट्टू की क्रश बेला हैं। अब बिट्टू किस प्रकार यह शादी करवाता हैं, और मुंज्या से छुटकारा पाता हैं, यह कहानी आप फिल्म देखकर जान पायेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Munjya सच्ची कहानियों पर आधारित हैं।
कौन होते हैं Munjya ?
दरअसल Maddock Supernatural Universe की सभी फिल्में किसी न किसी प्रकार की सच्ची घटना या कहानियों पर ही आधारित होती हैं, जिन्हें एक बेहतरीन स्टोरीलाइन और ढेर सारी कॉमेडी के साथ ऑडियंस के सामने एक फिल्म के रूप में रखा जाता हैं। Munjya की कहानी भी इससे कुछ अलग नहीं हैं। मुंज्या का किरदार महाराष्ट्र में फैली कहानियों से उठाया गया हैं।
इन कहानियों के अनुसार मुंज्या और कुछ नहीं बल्कि 5-7 साल की उम्र के बच्चों की अतृप्त आत्मा होती हैं। दरअसल कोंकण ब्राम्हण समाज के द्वारा मात्र 5-7 वर्ष की उम्र में बच्चों का उपनयन संस्कार किया जाता हैं। इसमें बच्चों का मुंडन करके उन्हें जनेऊ पहनाई जाती हैं। इसके बाद इन बच्चों की शिक्षा को शुरू किया जाता हैं। इस पूरी प्रक्रिया को कोंकण में मुंज्य कहा जाता हैं, और इसी से मुंज्या का निर्माण हुआ हैं।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Welcome 3 पड़ी मुश्किल में, फिल्म छोड़ रहे कई स्टार्स
दरअसल जब ऐसे बच्चों की उपनयन संस्कार के 10 दिन के भीतर किसी कारण वश मृत्यु हो जाती हैं, तब उनकी अतृप्त आत्माएं मुंज्या बन जाती हैं। Munjya पीपल के पेड़ों पर रहते हैं, और उन्ही में उनकी जान भी बसी होती हैं। अगर मुंज्या के रहने वाले पीपल के पेड़ को मिटा दिया जाए तो मुंज्या भी समाप्त हो जाता हैं।
बॉक्सऑफिस पर सक्सेसफुल Munjya
Munjya hits a half-century at the box office, and it’s only ‘cuz of your love! 👻❤️
Book your tickets now.
Catch the #Stree2 teaser exclusively with #Munjya, running successfully in cinemas!@SharvariWagh14 @verma_abhay_ #MonaSingh #Sathyaraj… pic.twitter.com/rOhJoLuorh
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 17, 2024
Maddock Supernatural Universe की हाल ही में आने वाली फिल्मों में Munjya ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे सक्सेसफुल साबित हुई हैं। दरअसल बिलकुल नयी स्टारकास्ट होने के चलते इस फिल्म को बनने में बेहद कम खर्चा हुआ हैं। इस फिल्म का बजट मात्र 30 करोड़ रुपए हैं। वहीँ बॉक्सऑफिस पर अपने पहले 10 में दिन इस फिल्म ने 55.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं। इस फिल्म ने अपने 10वें दिन 8.50 करोड़ रुपए कमाए जो फिल्म की पहले दिन की कमाई से भी ज्यादा हैं।
कोई भी बड़ा नाम फिल्म में न होने के बावजूद यह कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। चंदू चैंपियन एक बायोपिक हैं, जो 120 करोड़ के बजट में बनी हैं। इस फिल्म ने रविवार को 9.75 करोड़ की कमाई की थी, जो अगले दिन सोमवार को सिर्फ 4.75 करोड़ रह गयी। सबकुछ मिलाकर चंदू चैंपियन की कमाई अब तक 4 दिन में सिर्फ 26.25 करोड़ ही हो पाई हैं। ऐसे में यह फिल्म कही भी Munjya को टक्कर देती नजर नहीं आ रही हैं।
Maddock की अगली फिल्म Stree 2
Maddock Supernatural Universe की अगली फिल्म भी अब जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। यह इस यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली स्त्री का सीक्वल ‘Stree 2’ जिसका एक टीजर Munjya के पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें दिखाया गया हैं। हालांकि इसे अभी तक आम पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया हैं। यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी जिसमे हमें फिर से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी।