Team India का साउथ अफ्रीका दौरा हुआ घोषित, 4 मैचों की T20I सीरीज इस दिन होगी शुरू

Hindi Khabrein
4 Min Read

Team India इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड 2024 खेल रही हैं, जहाँ वे अभी तक अविजित रहे हैं। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में ग्रुप ए में मौजूद सभी अन्य टीमों को मात दी, वहीँ कनाडा के साथ उनका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके बाद सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों से शिकस्त दी। अब इसी बीच बीसीसीआई के द्वारा Team India का अगला विदेशी दौरा भी घोषित कर दिया गया हैं।

Team India करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा

टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारतीय टीम नवम्बर 2024 में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरान वह 8 नवंबर 2024 से लेकर 15 नवम्बर 2024 के बीच 4 टी-20 मुकाबले खेलेगी, जिसकी जानकारी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गयी। Team India के यह मुकाबले क्रमशः Durban, Gqberha, Centurion, और Gauteng में होंगे। हालाँकि इस दौरे और टी20 वर्ल्ड कप के मध्य Team India कई सारी अन्य सीरीज भी खेलेगी।

“इस KFC T20I सीरीज में कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे जिनकी शुरुआत शुक्रवार 8 नवम्बर से डर्बन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। अगला मुकाबला 10 नवम्बर को एक फ्रेंडली शहर Gqeberha में दफाबेट सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का अगला मुकाबला 13 नवम्बर को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जायेगा और सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार 15 नवम्बर को डीपी वर्ल्ड वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा,” साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा।

यह भी पढ़ें: Haris Rauf की फैन से हुई लड़ाई, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत पर साधा निशाना

इस सीरीज के बारे में जय शाह ने भी बात कि और बताया कि उन्हें उम्मीद हैं कि इस बार भी मुकाबले बेहद शानदार और टक्कर के होंगे। “Team India और साउथ अफ्रीका के बीच हमेशा एक मजबूत रिश्ता रहा हैं, जिस पर दोनों देशों को गर्व हैं। Indian Team को हमेशा साउथ अफ्रीका के क्रिकेट फैंस से प्यार मिला हैं और यह बात साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों के लिए भारतीय फैंस के मन में भी हैं। मुझे उम्मीद हैं कि आने वाली सीरीज बेहद शानदार होगी और हमें बेहतरीन क्रिकेट का नमूना देखने को मिलेगा,” जय शाह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा।

Team India’s Schedule

भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप खेल रही हैं, जो 29 जून 2024 को समाप्त होगा। इसके बाद 6 जुलाई से Team India का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होगा, जहाँ वे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह दौरा 14 जुलाई को समाप्त होगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी जो 19 सितम्बर से शुरू होगा। इस दौरान वह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज तथा 3 टी20 मुकाबले खेलेगी। यह सीरीज 12 अक्टूबर को समाप्त होगी जिसके बाद भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड के विदेशी दौरे पर रवाना होगी।

भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर Team India और न्यूजीलैंड टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेली जायेगी जो 16 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सीरीज 5 नवम्बर को समाप्त होगी जिसके बाद 8 नवंबर से Team India और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

Share this Article
Leave a comment