Haris Rauf की फैन से हुई लड़ाई, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत पर साधा निशाना

Hindi Khabrein
5 Min Read

Haris Rauf अचानक ही इंटरनेट पर होने वाला चर्चाओं का बड़ा हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा, जिसमे वह एक पाकिस्तानी क्रिकेट फेन से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो Haris Rauf को अपनी पत्नी के साथ USA की सड़कों पर घुमते हुए देखा जा सकता हैं। तभी एक फैन से हुई कुछ बातचीत के बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी। हारिस इस दौरान फेन की तरफ आगे बढ़े और उसे मारने की धमकी दी, लेकिन उनकी वाइफ और वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

इस वायरल वीडियो में Haris Rauf फैन को चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि “तेरा इंडिया नहीं हैं ये।” इसके जवाब में वह व्यक्ति कह रहा हैं कि वह पाकिस्तानी हैं। “नहीं, मैं पाकिस्तानी हु। 1 पिक्चर मांगी हैं बस, आपका फैन हूँ,” उस व्यक्ति ने हारिस को जवाब देते हुए कहा। इसके जवाब में हारिस ने चिल्लाते हुए कहा कि “पाकिस्तानी हैं और ये तेरी हालत हैं। बाप को गाली देगा।”

Haris Rauf ने जारी किया स्टेटमेंट

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हारिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट भी पोस्ट किया। “मैं इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था, लेकिन अब जब वीडियो वायरल हो चुका हैं, मुझे लगता हैं कि इस स्थिति पर मुझे सफाई देनी चाहिए। एक पब्लिक फिगर होने के नाते हमें लोगों से सभी प्रकार का फीडबैक मिलता हैं। सपोर्ट करना या आलोचना करना उनका अधिकार हैं। लेकिन, बात जब मेरे परिवार की आती हैं तो मैं जवाब देने से पीछे नहीं हटूंगा। यह जरुरी हैं कि हम लोगों और उनके परिवार की इज्जत करे, फिर चाहे वह कोई भी काम करता हो,” Haris Rauf ने अपने स्टेटमेंट में कहा।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत पर साधा निशाना

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहाँ सभी खिलाड़ी Haris Rauf का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीँ पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यहाँ भी भारत पर निशाना साधने का मौका ढूढ लिया। इसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान सबसे आगे नजर आये, जिन्होंने उस पाकिस्तानी फैन को भारतीय बता दिया।

“इससे मतलब नहीं हैं कि हारिस राउफ को नीचा दिखाने वाला व्यक्ति भारत से था या पाकिस्तान से। सबसे जरुरी यह हैं कि उस व्यक्ति में संस्कारों की कमी थी। किसी भी व्यक्ति को दूसरे मनुष्य का अपमान करने का अधिकार नहीं हैं, खास तौर पर उनके परिवार के सामने। ऐसा बुरा व्यवहार रोका जाना चाहिए,” रिजवान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये कहा।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए रखी एक नयी टीम की शर्त, BCCI ने स्वीकारी

मुहम्मद रिजवान के साथ ही शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और हसन अली जैसे खिलाड़ियों ने भी Haris Rauf के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट किये। वहीँ भारत के क्रिकेट फैंस इस बात से नाराज नजर आये कि मुहम्मद रिजवान ने बिना किसी बात के भारत का नाम इस घटना के बीच घसीटा।

T20 World Cup 2024 से बाहर हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए USA पहुंची थी, लेकिन इस बार वह Super 8 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाए। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला USA के खिलाफ सुपर ओवर में तथा दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 6 रनों से गवां दिया था। इसके बाद उन्होंने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से और आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन वह ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान तक ही पहुँच सके। इसके बाद ग्रुप ए से भारत के साथ ही USA की टीम भी सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर गयी।

Share this Article
1 Comment