इंजमाम ने भारत पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, Rohit Sharma ने सबके सामने लगाई फटकार

Hindi Khabrein
5 Min Read

Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय T20 World Cup खेल रही हैं, जिसका आयोजन यूएसए तथा वेस्टइंडीज में किया जा रहा हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा हैं। भारतीय टीम अब तक खेले 6 मैचों में अविजित रही हैं, जबकि कनाडा के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

टीम इंडिया ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में 7 अंको के साथ टॉप पर रही और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर 8 में उन्होंने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेले और तीनो मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने भारत पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया हैं।

इंजमाम ने लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 181 रन बना सकी थी, और यह मुकाबला 24 रन से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके थे और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब उनके इसी प्रदर्शन को लेकर इंजमाम ने आरोप लगाया हैं कि भारत ने बॉल टेम्परिंग की थी। इंजमाम का कहना हैं कि अर्शदीप सिंह की गेंद 15वें ओवर में स्विंग हो रही थी, और ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings: ट्रेविस हेड बने नंबर 1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव से छिना ताज

“आप इस बात को झुठला नही सकते कि जब अर्शदीप सिंह 15वां ओवर कर रहे थे तब गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। क्या यह बहुत जल्दी नही हैं एक नयी गेंद के लिए रिवर्स स्विंग होना? वह गेंद 12-13 ओवर के बाद से ही रिवर्स स्विंग होने के लिए तैयार थी। अंपायर को अपनी आँखे खुली रखनी चाहिए। मैं भी थोड़ा रिवर्स स्विंग के बारे में जानता हूँ, और अगर अर्शदीप सिंह रिवर्स स्विंग करवा पा रहे थे, तो बॉल के साथ जरुर कुछ छेड़छाड़ हुई हैं,” इंजमाम ने लाइव टीवी पर अपने बयान में कहा।

Rohit Sharma ने लगाई फटकार

अब भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने भी प्रेस कांफ्रेंस में उनके इस विवादित बयान का जवाब दिया हैं। दरअसल भारतीय टीम गुरूवार रात इंग्लैंड के साथ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी, और इस मैच से पूर्व ही इस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इंजमाम के दावों को जवाब देते हुए Rohit Sharma ने कहा कि यहाँ धूप इतनी ज्यादा हैं कि बॉल अपने आप रिवर्स स्विंग हो रहा हैं। सबका होता हैं, और इसके लिए थोड़ा दिमाग को खोलना पड़ता हैं।

“इसके बारे में मैं अब क्या बोलू? आप इतनी धूप में खेल रहे हो, विकेट इतना सूखा हैं कि बॉल अपने आप रिवर्स स्विंग हो रहा हैं। यह सभी टीम के लिए हो रहा हैं, सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं। सभी टीम रिवर्स स्विंग करवा रही हैं। कई बार यह जरुरी होता हैं कि आप अपना दिमाग थोड़ा खोले। यह जरुरी हैं कि आप किन परिस्थितियों में खेल रहे हैं, उनकी समझ हो। यह मैच इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो रहे हैं। मैं बस इतना ही कहूँगा,” Rohit Sharma ने कहा।

IND vs ENG सेमीफाइनल पर छाया बारिश का खतरा

इस समय साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा चुका हैं, जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। हालाँकि Rohit Sharma की कप्तानी वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले पर अब बारिश का खतरा मंडरा रहा हैं। साथ ही इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया हैं। हालाँकि अगर यह मुकाबला रद्द होता हैं, तो इसका फायदा भारतीय टीम को ही होगा। मुकाबला रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होने की वजह से सीधे फाइनल में पहुँच जायेगी।

Share this Article
Leave a comment