Team India वर्तमान में वेस्टइंडीज में T20 World Cup खेल रही हैं, जहाँ सुपर-8 के अपने पहले दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली हैं। भारत आज सुपर-8 में अपना तीसरा और आखरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जहाँ उनके पास मौका होगा ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचने से रोकने का। हालाँकि इस दौरान Rohit-Kohli की जोड़ी का चलना बेहद जरुरी होगा। यह शायद आखरी बार हैं जब विश्वकप में यह जोड़ी हमें साथ नजर आएगी क्योंकि अब बीसीसीआई और गौतम गंभीर मिलकर इस जोड़ी को Team India से बाहर करने का प्लान कर रहे हैं। वहीँ टीम के नए कप्तान अब शुभमन गिल बनने वाले हैं।
शुभमन गिल बनेंगे Team India के नए कप्तान
दरअसल यह टी20 वर्ल्ड कप 29 जून को समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम एक 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत 6 जुलाई को हरारे में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबल से होगी। इस सीरीज के दौरान टी20 विश्वकप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी Team India से बाहर होंगे। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली, और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीँ शुभमन गिल, ईशान किशन, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी जो इस समय आराम कर रहे हैं, जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। अब खबरों के अनुसार बीसीसीआई की रिक्वेस्ट के बाद भी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने से मना कर दिया हैं। ऐसे में शुभमन गिल अब इस दौरे पर Team India की कप्तानी करते नजर आयेंगे। शुभमन ने हाल ही आईपीएल के दौरान भी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की थी लेकिन यह सीजन उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा।
फिलहाल इस दौरे के लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम की घोषणा नहीं की गयी हैं। ऐसा माना जा रहा हैं कि आने वाले सप्ताह में बीसीसीआई इस टीम की घोषणा कर सकती हैं। इस टीम में आईपीएल में इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों को जगह मिलने की उम्मीद हैं।
Rohit-Kohli की जोड़ी को बाहर करेंगे कोच गंभीर
बीसीसीआई इस समय Team India के नए कोच की तलाश कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने गौतम गंभीर और WV Raman का इंटरव्यू भी लिया हैं। हालाँकि कई सूत्रों ने दावा किया हैं कि गौतम गंभीर इस पद के लिए लगभग चुने जा चुके हैं। गंभीर ने कोच बनने के लिए बीसीसीआई के सामने जो भी शर्ते रखी थी, वो बीसीसीआई ने मान ली हैं।
नवभारत टाइम्स के अनुसार कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने 5 प्रमुख शर्ते रखी थी। इनके अनुसार गंभीर के पास अब Team India के क्रिकेट से जुड़ा सारा कंट्रोल होगा और उसमे बीसीसीआई को दखलअंदाजी नहीं करेगा। इसके साथ ही वह टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ ही बदलने वाले हैं, जिनमे फील्डिंग कोच, और बोलिंग कोच भी उनकी मर्जी का होगा।
यह भी पढ़ें: Sania Mirza और Mohammed Shami जल्द करेंगे शादी? पिता ने किया खुलासा
गंभीर की सबसे बड़ी शर्त यह थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में अंतिम मौका होगा। इसके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवीन्द्र जडेजा, और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया जाएगा अगर यह खिलाड़ी भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में नाकामयाब होते हैं।
गंभीर की एक और प्रमुख शर्त यह थी कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अलग टीम का निर्माण करेंगे, जिसमे एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। ऐसे में जब यह बात तय हो चुकी हैं, कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी हमें भविष्य में एकदिवसीय क्रिकेट खेलते नजर नहीं आयेंगे, इस बात पर अब भी सवाल हैं कि क्या उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया जाएगा।