IGNOU Admission 2024: आज के समय में एक डीग्री के साथ एक अच्छी जॉब पाना बेहद मुश्किल हो गया हैं। एक अच्छी जॉब पाने के लिए आपके पास कई तरह की स्किल अथवा us फील्ड में कोई डीग्री होनी आवश्यक होती हैं। हालाँकि शिक्षण संस्थानों के एक नियम की वजह से हमें एक से अधिक डीग्री हासिल करने में कई साल लग जाते हैं, क्योंकि कोई छात्र कितना भी मेधावी हो, उसे भी 1 से अधिक डीग्री हासिल करने के लिए उतना ही समय देना होगा जितना एक सामान्य छात्र को देना होता हैं। हालाँकि IGNOU ने इसका भी एक विकल्प निकल लिया हैं।
IGNOU Admission की प्रक्रिया वर्तमान में जारी हैं। इसके जरिये आप कई सारी डीग्री अथवा डिप्लोमा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (IGNOU) में आप किसी भी कोर्स के लिए किसी भी आयु में आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU देगा दो डीग्री साथ करने की सुविधा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय अपनी छात्र केन्द्रित शिक्षा प्रणाली तथा लचीलेपन के लिए जाना जाता हैं। इसी के तहत वह अब स्टूडेंट्स को एक साथ 2 डीग्री करने का मौका प्रदान कर रहे हैं। इसमें स्टूडेंट एक डीग्री रेगुलर मोड पर तथा दूसरी डीग्री अथवा डिप्लोमा दूरस्थ मोड पर कर सकता हैं। इसका फायदा देशभर में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ले रहे स्टूडेंट भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी 1 लाख की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
दरअसल आप जब भी किसी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो वह आपकी टीसी के साथ ही अन्य दस्तावेज भी जमा कर लिए जाते हैं। ऐसे में जब तक आप वह डीग्री अथवा डिप्लोमा पूर्ण नहीं कर लेते, आप दस्तावेज न होने की वजह से किसी भी अन्य शिक्षण संसथान में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। IGNOU Admission ने इसी समस्या का तोड़ निकाला हैं।
IGNOU Admission के लिए टीसी की जरुरत नहीं
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि IGNOU Admission के लिए आपको टीसी की आवश्यकता नहीं हैं। 2024 सत्र के लिए वर्तमान में एडमिशन जारी हैं, और यह 30 जून 2024 तक जारी रहेंगे। इस दौरान आप बिना टीसी के भी किसी भी डीग्री अथवा डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके साथ ही यूजीसी के द्वारा लागू नए नियमों के अनुसार स्टूडेंट्स एक से अधिक डीग्री अथवा डिप्लोमा में भी एडमिशन ले पायेंगे। इसके लिए आपको एक ही संकाय के सामान विषयों में एडमिशन लेना होगा। अगर आप विपरीत विषयों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह क्षेत्र एक दूसरे के पूरक होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: 55800 विद्यार्थियों को फ्री में मिलेगा टेबलेट, जाने आवेदन प्रक्रिया और पात्रता