IISER IAT 2024 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Hindi Khabrein
4 Min Read

IISER IAT 2024: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने आज 25 जून 2024 को IISER IAT 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऐसे में वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस एग्जाम को दिया था, वह अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IISER की आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाना होगा। अपना रिजल्ट पाने के लिए आपको अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

IISER ने आज से शुरू की काउंसलिंग

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने रिजल्ट जारी होने के साथ ही काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया हैं। अगर आप भी IISER IAT 2024 काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए सभी आवेदनकर्ताओं को एक सप्ताह का समय दिया गया हैं। काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू होकर 1 जुलाई 2024 तक चलेगी।

काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के लिए आपको कक्षा 12 की अपडेटेड मार्कशीट और जाती प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन सबको आपको संसथान की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद इन सभी की जांच होगी और काउंसलिंग के पहले चरण के नतीजे अब से 2 सप्ताह के बाद यानी 7 जुलाई 2024 को जारी कर दिए जायेंगे।

IISER IAT परीक्षा 2024

यह एक प्रतियोगी परीक्षा होती हैं, जिसका आयोजन IISER के अंडरग्रेजुएट साइंस प्रोग्रामों में एडमिशन लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए किया जाता हैं। इस एप्टीट्यूड टेस्ट का को हर वर्ष सत्र की शुरुआत से पहले आयोजित किया जाता हैं, जिसमे हाल ही में कक्षा 12 को पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा को पास करके काउंसलिंग के पश्चात आप आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बैंगलोर, आईआईएसआर पुणे, आईआईएसआर कोलाकता और आईआईएसआर के अन्य बहुप्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Life’s Good Scholarship: 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी 1 लाख की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

इस बार परीक्षा का आयोजन इस साल 9 जून 2024 को किया गया था, जिसमे कक्षा 12 पास कर चुके अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान IAT की एग्जाम में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, और फिजिक्स से कुल 60 सवाल पूछे गए थे। इनमे प्रत्येक विषय के 15 सवाल शामिल थे। यह सभी बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे, जिन्हें हल करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को 3 घंटे का समय दिया गया था। साथ ही इस परीक्षा का पेपर हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया गया था।

IISER IAT 2024 रिजल्ट कैसें करें डाउनलोड

  • इसके लिए आपको सबसे पहले iiseradmission.in पर क्लिक करके संसथान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होमपेज पर आपको IAT 2024 के रिजल्ट का एक लिंक प्राप्त होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप एक लॉग इन पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालने हैं, जिसके बाद आप रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  • आप इस रिजल्ट को भविष्य में इस्तमाल करने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Share this Article
Leave a comment