Life’s Good Scholarship: 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी 1 लाख की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

Hindi Khabrein
6 Min Read

Life’s Good Scholarship Program एक पहल हैं, जिसे एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा हैं। इसके तहत ऐसे मेधावी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा रही हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं, और उन्होंने इसी वर्ष कक्षा 12वीं को पास किया हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को किसी भी डीग्री या डिप्लोमा करने के लिए 1 साल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य एक बेहतर शिक्षा प्रदान करके एक उज्जवल भविष्य का निर्माण करना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना हैं। ऐसे में इसके लिए पात्रता रखने वाली महिला छात्राओं को इसमें वरीयता दी जाती हैं, जिससे महिलाओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और महिला सशक्तिकरण में भी मदद हो।

Life’s Good Scholarship के लिए पात्रता

  • यह स्कॉलरशिप भारत के कुछ सिलेक्टेड संस्थानों में ही दी जाती हैं। ऐसे में स्टूडेंट इन्हीं में से किसी कॉलेज संस्थान में डीग्री अथवा डिप्लोमा के किसी भी वर्ष में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
  • प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की कक्षा 12 में 60% से अधिक अंक होने चाहिए। अगर स्टूडेंट द्वितीय, तृतीय या चतुर्थ वर्ष में पढ़ाई कर रहा हैं तो इससे पिछले वर्ष में उसके अंक 60% से अधिक होने चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप के लिए Buddy4Study एवं एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले लोगों के बच्चे पात्र नहीं हैं।
  • इसमें छात्राओं को वरीयता प्रदान की जायेगी। साथ ही मेधावी छात्रों, एवं ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हैं, को भी भी Life’s Good Scholarship Program के लिए वरीयता प्रदान की जायेगी।
  • इसके फॉर्म चार चरणों में भरे जायेंगे। वर्तमान में इसका पहला चरण चल रहा हैं, जिसके फॉर्म 10 जुलाई से शुरू होंगे। अन्य चरणों की जानकारी भविष्य में प्रदान की जायेगी।

Life’s Good Scholarship के लिए सिलेक्टेड कॉलेज

S.No College Name Location
1 Jaipuria Institute of Management Jaipur
2 Global Institute of Technology Jaipur
3 RDJM Medical College & Hospital Muzaffarpur
4 Sharnbasva University Kalaburagi
5 Ramgarh Engineering College Ramgarh
6 Radha Govind University Ramgarh
7 YBN University Ranchi
8 Vananchal Group of College Garhwa
9 Tribal College of Nursing Ranchi
10 KDK College of Engineering Nagpur
11 Girijananda Chowdhury University Guwahati
12 Llyod Law College G. Noida
13 Jaipur Engineering College Jaipur
14 Rawal Institute of Engineering & Technology Faridabad
15 Brainware University Calcutta
16 Swami Vivekananda University Kolkata
17 Vishnu Engineering College Vishnupur
18 Maulana Azad University Hyderabad
19 IIIT Hyderabad Hyderabad
20 Siddhant College of Management Studies Pune
21 JOY University Tirunelveli
22 NIT GOA GOA
23 Jaipuria Institute of Management Noida
24 Galgotias University G. Noida

Benefits of Life’s Good Scholarship Program

  • इस प्रोग्राम के तहत यूजी के छात्रों की फीस में 50% की छूट प्रदान की जायेगी। यह अधिकतम 1 लाख रुपए तक हो सकती हैं।
  • पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्रों के लिए फीस में 50% तक की छूट प्रदान की जायेगी। यह छूट अधिकतम 2 लाख रुपए हो सकती हैं।
  • ऐसे मेधावी छात्र जिनकी फीस पहले से ही शून्य हैं, और उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम हैं। ऐसे यूजी छात्रों को 50 हजार रुपए, एवं पीजी छात्रों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

Documents for Life’s Good Scholarship Program

  • कक्षा 12 की मार्कशीट अथवा अगर आप कॉलेज में हैं तो पिछले वर्ष अथवा सेमेस्टर की मार्कशीट।
  • आधार कार्ड।
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र।
  • इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटमेंट।
  • सैलरी स्लिप।
  • बीपीएल अथवा राशन कार्ड।
  • कॉलेज एडमिशन का प्रूफ (फीस की रसीद अथवा कॉलेज का आईडी कार्ड)
  • आवेदनकर्ता की बैंक पासबुक।

कैसे करें Life’s Good Scholarship के लिए आवेदन

  • इसके लिए आपको Click Here पर क्लिक करके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहाँ स्क्रॉल करने के बाद आपको Apply Now का विकल्प नजर आएगा।
  • Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
  • अब लॉग इन करने के बाद आपको सीधा एक फॉर्म प्राप्त होगा, जहाँ Start Application के विकल्प पर क्लिक करके आपको आगे की प्रोसेस पूर्ण करनी होगी।
  • अंत में सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Terms and Condition को एक्सेप्ट करके आपको इसे सबमिट कर देना हैं।

निष्कर्ष

कक्षा 12 पास कर चुके अथवा पहले से ही कॉलेज में डिग्री अथवा डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए Life’s Good Scholarship प्रोग्राम एक फायदेमंद योजना हैं। इसकी वजह से मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती हैं, जिससे वह अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगा सकते हैं। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार आता हैं, और साथ भविष्य बेहतर होता हैं।

यह भी पढ़ें: आपकी बेटी को सरकार दे रही ₹200000 की आर्थिक सहायता, जाने कैसे आवेदन करें

Share this Article
2 Comments