Lado Protsahan Yojana 2024: देश की अलग-अलग राज्य सरकार अपने क्षेत्र में जन्म लेने वाली बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती हैं। राजस्थान सरकार द्वारा एक ऐसे ही योजना चलाई जा रही है जिसका नाम लाडो प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी परिवार में बेटी का जन्म होने पर उसको ₹200000 का सेविंग बांड दिया जाता है। इस योजना का लाभ राज्य में निवास कर रहे सभी गरीब परिवार की बेटियों को मिलता है, ताकि समाज में बेटियों को बोझ समझने की सोच में बदलाव आए।
इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Lado Protsahan Yojana 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। यह जानकारी प्राप्त करके आप भी अपनी बेटी का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024
राजस्थान राज्य में जब किसी भी गरीब परिवार में बेटी का जन्म होता है तो उन बेटियों को ₹200000 का सेविंग बांड दिया जाता है। बालिका के जन्म होते ही यह सेविंग बांड बालिका के नाम कर दिया जाता है। योजना के अंतर्गत जब बालिका जन्म के बाद छठी कक्षा में प्रवेश लेती है और वहां से लेकर 12वीं कक्षा और कॉलेज स्तर की पढ़ाई करती है तो इस सेविंग बांड के माध्यम से उसकी आर्थिक सहायता मिलती है।
Lado Protsahan Yojana 2024 की वजह से गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई और उनके देखभाल के साथ ही स्वास्थ्य पर खर्च भी माता-पिता के ऊपर नहीं आता है ऐसे में वह बेटी को बोझ नहीं समझेंगे इस प्रकार से बेटियों का भी भविष्य उज्जवल बनेगा और वह पढ़ाई लिखाई करके अपना नाम रोशन करेंगी।
Lado Protsahan Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में गरीब परिवार में जब किसी बालिका का जन्म होता है तो उसको ₹200000 का सेविंग बांड उपलब्ध करवाना है। इस प्रकार की योजना के माध्यम से बेटियों की प्रति सोच को बदला जा रहा है, साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को कम करने में भी मदद मिलती है। योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।
Free Tablet Yojana 2024: 55800 विद्यार्थियों को फ्री में मिलेगा टेबलेट, जाने आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
लाडो प्रोत्साहन योजना के फायदे
- योजना के अंतर्गत बेटी का जन्म होने पर ₹200000 का सेविंग बांड आर्थिक सहायता के रूप में मिलता है।
- सेविंग बांड में उपलब्ध राशि का उपयोग बेटी की पढ़ाई और उसके विवाह के लिए किया जा सकता है।
- जब भी कोई बालिक छठी कक्षा में प्रवेश लेती है वहां से इस बांड की राशि का फायदा मिलना शुरू होता है जो उसकी 21 वर्ष की उम्र होने तक मिलता रहता है।
Lado Protsahan Yojana 2024 की पात्रता
- राजस्थान में स्थाई निवास कर रहे परिवार में जन्मी बालिका योजना का लाभ ले सकती है।
- योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग, एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार और परिवार आवेदन कर सकते हैं।
लाडो प्रोत्साहन योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का पासपोर्ट साइज फोटो
Lado Protsahan Yojana में आवेदन करके लाभ कैसे उठाएं
Lado Protsahan Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में विजिट करना है और यहां से लाडो प्रोत्साहन योजना का आवेदन फॉर्म लेकर उसे भर के जमा करवा देना है। सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की है। जल्द ही सरकार इसकी आधिकारिक वेबसाइट बनवाकर उसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगी। तब तक आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से इस प्रकार की योजनाओं का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।